-->

Featured

Translate

आरोपियो के अवैध अतिक्रमणो पर कार्यवाही
f

आरोपियो के अवैध अतिक्रमणो पर कार्यवाही

    आरोपियो के अवैध अतिक्रमणो पर कार्यवाही
 
डेस्क रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा जिले के अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपियों के अवैध अतिक्रमणो के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रतिवेदन पर रतलाम कलेक्टर द्वारा आरोपीयो के अवैध निर्माणो का आकलन कर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग एवं नगर पालिका को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। 
        जानकारी के अनुसार आज दिनांक 10/06/23 को जावरा शहर थाना क्षेत्र के सुचीबध्द बदमाश गुड्डू उर्फ इकबाल पिता बाबु बरकत जाति पठान उम्र 50 साल निवासी हाथीखाना जावरा व फिरोज पिता निसार खां नीलगर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा जिन पर अवैध मदाक पर्दाथ एवं अवैध शराब, जहरीली शराब सहित कई धाराओं में क्रमश 23 एवं 10 अपराध पंजीबध्द होकर विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन है। दोनो ही अवैध मदाक पर्दाथ एवं शराब के माफिया होकर अपने परिवार की महिलाओ के माध्यम से अवैध मदाक पर्दाथ स्पलाई का काम पिछले काफी समय से कर रहे थे एवं अवैध कमाई से इनके द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे थे। इनकी अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण की जाँच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नगर पुलिस अधीक्षक जावरा के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसपर से आज दिनाकं 10.06.23 को एसडीएम जावरा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नायाब तहसीलदार बडावदा मगेन्द्र सिसोदिया कस्बा पटवारी पंकज राठौर, नवीन शर्मा, प्रवीण जैन एवं अन्य एवं नगरपालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया तथा नगरपालिका अमला द्वारा हाथीखाना स्थित गुड्डू उर्फ इकबाल पिता बाबु बरकत जाति पठान उम्र 50 साल निवासी हाथीखाना जावरा का अवैध निर्माण ध्वस्त कर शासकीय भूमि पर जो अतिक्रमण करीब 30 लाख का हटावाया गया ।
         वही फिरोज पिता निसार खां निलगर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा का
अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर शासकीय भूमि से करीब 90 लाख का कब्जा हटवाया गया ।
      

0 Response to "आरोपियो के अवैध अतिक्रमणो पर कार्यवाही"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article