
हवाओ ने दिखाया रौद्र रूप , चद्दर पत्ते की तरह उड़े
हवाओ ने दिखाया रौद्र रूप , चद्दर पत्ते की तरह उड़े
जावरा । दो दिन पहले चली तेज हवाओ के नुकसान से नगर के लोग संभल भी नहीं
पाए थे की आज फिर तेज हवाओ ने कोहराम मचा दिया, हवाओ की तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया
जा सकता है कि घरो के पतरे पत्तो की भाति आसमान में उड़ रहे थे , कई पेड़ जड़ो से उखड
गए गावो में ज्यादा नुकसान होने की खबर हे
।
मंगलवार दोपहर 2:15 से करीब 15 मिनट तक भयंकर आंधी तूफान के कारण अनेक मकानों के चद्दर ऐसे उड़े जैसे पेड़ से पत्ते गिर रहे हो और अनेक पेड़ गिरे जिससे यातायात बाधित हुआ । पटेल नर्सिंग कॉलेज की बस पलटी खा गई तो अनाज से भरा एक गोडाउन का शेड पत्तों की तरह उड़ गया कोर्ट परिसर में दो पेड़ गिरने से बाइक व् कार को नुकसान हुआ वही
पुरानी सब्जी मंडी के सामने वाली गली में दो चद्दर तार पर झूलते देखें गए । वही कई मकानों के पतरे उड़ कर दूर जा गीरे समाचार लिखे जाने तक कोई जन हानि की खबर नहीं थी।
0 Response to "हवाओ ने दिखाया रौद्र रूप , चद्दर पत्ते की तरह उड़े"
एक टिप्पणी भेजें