
रैंप वॉक करते हुए मुख्यमंत्री ने...........
मुख्यमंत्री ने रैंप वॉक कर
गाया गाना , कोंग्रेसियो को किया नज़रबंद
डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री ने आज रतलाम में लाड़ली बहना महासम्मेलन
में बहनों से कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बना कर मेरी जिंदगी सफल और
मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ है। मैं बचपन से ही बेटी और बहनों के प्रति संवेदनशील
रहा हूँ। बेटियों के प्रति अन्याय को रोकने के लिये मैंने पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना
बनाई, जिसके सफल क्रियान्वयन ने प्रदेश में बेटी को अभिशाप से वरदान बना दिया। अब मेरे
दिल से उपजी यह योजना मेरी बहनों को आत्म-निर्भर बनाने के साथ उन्हें सामाजिक रूप से
भी सशक्त करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिल कर प्रदेश में नया जमाना लेकर
आए, जहाँ सब सुखी हों, किसी की आँख में आँसू न हो। सबके चेहरों पर खुशी और
मुस्कुराहट हो। भैया-बहन एक साथ मिल कर चलें और प्रदेश का विकास करें। बहनों की
खुशी मेरी जिंदगी का मकसद है। मैं जिऊँगा तो आपके लिए और आवश्यकता पड़ी तो मरूँगा भी
आपके लिए।
मुख्यमंत्री ने रैंप वॉक कर गाया गाना
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा कन्या-पूजन
और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत जनजातीय तीर-कमान
और अंग वस्त्र भेंट कर किया। बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को 121 फीट लंबी राखी, धन्यवाद
पाती, अभिनंदन-पत्र और थेवा कला कृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने बहनों का अभिवादन
"फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है" गाना गाकर
किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अपने
भैया शिवराज को धन्यवाद प्रदर्शित करते हुए अपने हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थी।
म.प्र. देश के टाप 10 राज्यों में शामिल
मुख्यमंत्री
ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में आज म.प्र. का योगदान चार फीसदी से भी अधिक है। उन्होंने
कहा कि म.प्र. देश के टाप 10 राज्यों में शामिल हो गया है। आज म.प्र. में तेजी से औद्योगिक
निवेश आ रहा है। म.प्र. की औद्योगिक विकास दर 24 प्रतिशत है। म.प्र. में चार लाख किलोमीटर
से अधिक सडकें बनी हैं, सडकों का जाल बिछा है। दिल्ली-मुम्बई कारीडोर भी बन रहा है।
रतलाम फिर से इंडस्ट्रीयल हब बनेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी बदनावर
तक ला ही रहे है, नर्मदा के जल को रतलाम तक भी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश
में नर्मदा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे, अटल एक्सप्रेस-वे तो बन ही रहे हैं,
हम बडे शहरों में यातायात को सुगम बनाने के लिए रोप-वे का निर्माण भी करवाएंगे। मुख्यमंत्री
चौहान ने म.प्र. के अभूतपूर्व विकास की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में प्रतिव्यक्ति
आय 13 हजार रुपए थी, जो आज 1.40 लाख रुपए हो गई है। सकल घरेलू उत्पादन भी काफी बढ गया
है।
कोंग्रेसियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सैलाना
शहर कांग्रेस के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन एवं स्मरण पत्र देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहन कर महाराणा प्रताप ब्रिज पर एकत्रित होकर रैली के रूप में हेलीपैड पर जाने हेतु रैली के रूप में आगे बढ़े राम मंदिर चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा चारों तरफ से घेर कर आगे बढ़ने से रोका इसके विरोध में सभी कार्यकर्ता राम मंदिर चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इसके पश्चात पुलिस ने प्रशासन ने चारों तरफ से घेरकर बलपूर्वक बस में बिठाकर सैलाना की ओर रवाना कर दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे हवा में उड़ा कर अपना विरोध दर्ज कराया शहर कांग्रेस की तरफ से एक ज्ञापन एवं स्मरण पत्र शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को सौंपा गया।
ठगा सा महसूस कर रहे जावरावासी
मुख्यमंत्री
के रतलाम आने की खबर और नीमच की घोषणा से कुछ अतिउत्साहित लोगो द्वारा जिस तरह से
सोशल मिडिया पर जावरा को जिला बना दिया गया था, उससे नगर वासियो
को भी लगा की ८ अप्रैल जावरा के इतिहास का नया दिन होगा परन्तु हर बार की तरह जनता
को निराशा हाथ लगी हे, वो ठगा सा महसूस कर रही हे क्या कारण है कि प्रदेश की छोटी
-छोटी तहसीलों को जिला बनाया जा रहा हे और प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील को नज़र अंदाज़ किया
जा रहा हे निश्चित ही जनप्रतिनिधि की आपसी लड़ाई या ...???
0 Response to "रैंप वॉक करते हुए मुख्यमंत्री ने..........."
एक टिप्पणी भेजें