
ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू से गोदकर हत्या
बुधवार, 5 अप्रैल 2023
Comment
ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू से गोदकर हत्या
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में लगातार बदमाश हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है, आपसी रंजिश के चलते ट्रांसपोर्ट संचालक की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के जुनि इंदोर थाना क्षेत्र में आधी रात को खाचरोद ट्रासपोर्ट पर संचालक सचिन शर्मा बैठे थे। तभी अचानक पकंज राहुल टुंडा मोहसिन व शारुख वहां पहुचे ओर अचानक चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद ट्रासपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी सचिन को एमवाय अस्पताल पहुचाया गया। जहा इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
0 Response to "ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू से गोदकर हत्या"
एक टिप्पणी भेजें