
अधेड़ ने मासूम से किया दुष्कर्म
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023
Comment
अधेड़ ने मासूम से किया दुष्कर्म
डेस्क रिपोर्ट। आगर मालवा के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ ने मासूम को मिठाई का लालच देकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार मामला नलखेड़ा थाने के पिलवास गांव का है। आरोपी ने घर के पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग को खाने की वस्तु देने का लालच दिया और घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर परिजनों को अपबीती बताई, जिसके बाद परिजन उसे थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पास्को एक्ट सहित IPC की अन्य धाराओं में केस दर्ज कर एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश कुमार सगर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
0 Response to " अधेड़ ने मासूम से किया दुष्कर्म"
एक टिप्पणी भेजें