
गोली चलने से गांव में फैली सनसनी
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023
Comment
गोली चलने से गांव में फैली सनसनी
रतलाम। नामली के बड़ौदा में गोली चलने से गांव में सनसनी फैल गई। घायल युवक ने अपने पड़ौसी को गोली लगने की जानकारी देकर घर बुलाया। बाद में उसे 100 डायल से जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत में ही उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मच गया और ताबड़तौड़ गांव पहुंचकर घायल युवक का मकान सील किया और अस्पताल आकर उसके बयान लेना चाहा लेकिन नहीं ले पाए।
जानकारी के अनुसार नामली थाने के गांव बड़ौदा निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र पिता हीरालाल जाट निवासी गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे गोली लगने से घायल हुआ है। घटना के बाद उसने अपने पड़ौसी गोकुलसिंह को अपने ही मोबाइल फोन से सूचना दी कि गोली लगी है तबीयत खराब है तो जल्द घर आ जाओ। गोकुलसिंह खेत से पैदल ही जल्दी-जल्दी घर पहुंचे और देखा तो सीने से खून निकल रहा तो उन्होंने गांव वालों और उनके परिजनों को सूचना दी। 100 डायल को सूचना देकर मौके पर बुलाया और अस्पताल पहुंचाया। घायल कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। घायल को इंदौर रेफर किया गया है।
0 Response to "गोली चलने से गांव में फैली सनसनी "
एक टिप्पणी भेजें