
बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
Comment
बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
नीमच। मुस्लिम समाज द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा नमाज को लेकर जो टिप्पणी की गई है, उससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस्लाम में नमाज को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है। साथ ही किसी भी अनैतिक कार्य की सख्त मनाही की गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बाबा रामदेव के इस तरह के वक्तव्य से देश में अमन चैन को खतरा हो सकता है। बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान के चलते उनके ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी, सेक्रेटरी इकबाल हुसैन और बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
0 Response to "बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें