
पंचायत सचिव को किया निलंबित
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
Comment
पंचायत सचिव को किया निलंबित
रतलाम। दायित्वों का समय से निर्वहन नहीं करने एवं शासकीय धनराशि मूल्यांकन से अधिक आहरित करने पर ग्राम पंचायत बड़ायला चौरासी के तत्कालीन पंचायत सचिव श्यामलाल डांगी को निलंबित किया गया है।जानकारी के अनुसार सी. ई.ओ. द्वारा ग्राम पंचायत बड़ायला चौरासी में उप स्वास्थ्य केंद्र बाउंड्री वाल निर्माण कार्य, श्मशान घाट में पानी की टंकी निर्माण एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की सहायक यंत्री से जांच करवाई गई। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए जांच प्रतिवेदन के अनुसार तत्कालीन पंचायत सचिव डांगी द्वारा मूल्यांकन से अधिक राशि का आहरण कर वित्तीय अनियमितता की है। इसकी राशि उनसे वसूली जाएगी। वित्तीय अनियमितता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय जनपद पंचायत पिपलोदा रहेगा निलंबन अवधि के दौरान पंचायत सचिव डांगी को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
0 Response to " पंचायत सचिव को किया निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें