
संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन
संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन
जावरा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रतलाम द्वारा रविदास जयंती के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन गीता भवन ट्रस्ट,रावण दरवाजा पर किया गया।स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जन भागीदारी अध्यक्ष भगतसिंह कालेज प्रमोद रावल एवम् राकेश शर्मा ने की।
कार्यक्रम में सोनू यादव, सत्यनारायण पांचाल, मनीष ऊंटवाल, मनोहर पांचाल, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती मंजु पांचाल अनिल मोदी, श्रीमती सोनु चंद्रप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि ,एवं गुरु शिरोमणी रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के पश्चात अतिथियों का डा. बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ आशीष राठौर द्वारा आयुर्वेद से सम्बंधित जानकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया।स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग,उदर रोग, अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 545 मरीजो को निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 268 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों, मसालों की प्रदर्शनी लगाई।आयुष विभाग द्वारा मरीजो को औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा के पौध्ो वितरित किए गए।
0 Response to "संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें