-->

Featured

Translate

संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन
f

संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन

              संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन

                               

जावरा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रतलाम द्वारा रविदास जयंती के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन गीता भवन ट्रस्ट,रावण दरवाजा पर किया गया।स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जन भागीदारी अध्यक्ष भगतसिंह कालेज प्रमोद रावल एवम् राकेश शर्मा ने की।

कार्यक्रम में सोनू यादव, सत्यनारायण पांचाल, मनीष ऊंटवाल, मनोहर पांचालश्रीमती संतोष शर्माश्रीमती मंजु पांचाल अनिल मोदीश्रीमती सोनु चंद्रप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि ,एवं गुरु शिरोमणी रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के पश्चात अतिथियों का डा. बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ आशीष राठौर द्वारा आयुर्वेद से सम्बंधित जानकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया।स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सापंचकर्म विशेषज्ञमहिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसीवात रोगस्त्री रोग,उदर रोगअर्श रोगरक्ताल्पताहृदय रोगचर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 545 मरीजो को निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 268 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधोंमसालों की प्रदर्शनी लगाई।आयुष विभाग द्वारा मरीजो को औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आंवलानीमतुलसीगिलोयपत्थर चट्टा के पौध्ो वितरित किए गए।




0 Response to "संत रविदास जयंती पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article