-->

Featured

Translate

योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज
f

योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज

 

                             योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज

                                      

 

डेस्क रिपोर्ट। योग गुरु बाबा रामदेव के राजस्थान के बाड़मेर में दिए विवादित बयान का मामला अब गरमा गया है. बाड़मेर के चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपों पर FIR दर्ज हुई है. वहीं मामले में रामदेव के खिलाफधारा 153-, 295- और 298 लगाई गई है।

 

जानकारी के अनुसार चौहटन थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि बाड़मेर जिले के गांव पनाणियों का तला में संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक धर्म सभा में बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म और उसके अनुयायियों की आस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों को लेकर जानबूझकर ऐसा वक्तव्य दिया जिससे मुस्लिम धर्म के प्रति अन्य धर्मों या समुदायों में शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावना उत्पन्न हुई. शिकायत में कहा गया है कि बाबा रामदेव के बयान से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाने और सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया है जिससे इससे सद्भावना और आपसी भाईचारा प्रभावित हुआ है।

ओवैसी का इस पूरे मामले पर ट्वीट

दरअसल ओवैसी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि क्या ये धर्म गुरु इस्लाम का अपमान किए बिना अपने धर्म की बात भी नहीं कर सकते हैं? मुसलमानों का मानना है कि क़ातिलों को क़ानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए और मुसलमान, हत्यारों को वोट देकर उन्हें सांसद, विधायक या PM नहीं बनाते हैं

एआईएमआईएम ने दी चेतावनी

वहीं बाबा रामदेव का बयान सामने आने के बाद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कड़ा विरोध जाहिर किया था जानकारी के अनुसार ओवैसी की पार्टी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है वहीं एआईएमआईएम ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस मसले पर एक्शन नहीं लेती है तो पार्टी नेता प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे


0 Response to "योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article