
डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत
डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों मौत
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर आजाद नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेजगति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार करण पुत्र संतोष और संजय निवासी देवगुराड़िया की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जांच में यह सामने आया कि डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 8968 तीन ईमली चौराहे से नेमावर ब्रिज की तरफ जा रहा था, तभी आनंदा कालोनी के पास डंपर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिली है की बाइक पर तीन युवक थे। वहीं एक अन्य युवक टक्कर से उछलकर गिर गया। इससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। दोनों मृतक मूलरूप से हरदा के रहने वाले हैं।
0 Response to "डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत "
एक टिप्पणी भेजें