
पिकअप वाहन व ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत
पिकअप वाहन व गन्ने से भरे ट्रक की भीषण टक्कर
डेस्क रिपोर्ट। बुरहानपुर में पिकअप वाहन व गन्ने से भरे ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 6 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार हादसा अमरावती खंडवा राजमार्ग के ग्राम देडतलाई के पास हुआ जहां महाराष्ट्र के आट से खंडवा जा रहे पिकअप वाहन से सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पिकअप वाहन में मजदूर सवार थे जोरदार टक्कर के बाद नीचे गिर गए। हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मिलकर घायलों को किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रवाना किया गया है। सभी मृतक और घायल खंडवा जिले के बताए जा रहे हैं।
0 Response to "पिकअप वाहन व ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत "
एक टिप्पणी भेजें