
बाइक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
बाइक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
रतलाम। खाचरोद नागदा मार्ग पर दो बाइक पर सवार पांच लोगों को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं चार घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुलिस ने पिकअप वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रतलाम के डोसीगांव निवासी आरती पति संजू बोरासी, संजू पिता रामाश्रय बोरासी, माया पति नागेश्वर बोरासी जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर खाचरोद क्षेत्र के चौकी जूनारदा निवासी ईश्वर तथा शांतिलाल जा रहे थे, तभी रास्ते में पीकप वाहन ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए सभी को रतलाम जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया दर्दनाक हादसे में संजू पिता रामाश्रय बोरासी की मौत हो गई। हादसे में घायल आरती, माया, ईश्वर, शांतिलाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम भेजा गया है जहां उपचार किया जा रहा है पुलिस ने पिकअप वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "बाइक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत "
एक टिप्पणी भेजें