
धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर FIR
धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर FIR
डेस्क रिपोर्ट।आज
रिलीज फिल्म पठान को लेकर हो हल्ला जारी है । हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. उसी दौरान कुछ कार्यकर्ता जोश में कुछ ऐसे नारे लगा बैठे जिन पर मुस्लिम समाज आक्रोशित हो गया. सैकड़ों मुस्लिम भाई सड़क पर उतरे और चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया. उसके बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पठान फिल्म रिलीज पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में थियेटर और मल्टीप्लेक्स पर जाकर विरोध प्रदर्शन कर शो रद्द कराए. उसी दौरान छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कस्तूर टॉकीज के बाहर कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध करते हुए आपत्तिजनक नारे लगा दिए । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग चंदन नगर थाने का घेराव करने पहुंच गए. इसके अतिरिक्त
शहर के और भी कई हिस्सों में एक ही समय पर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए आसपास के इलाकों सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी आपत्तिजनक नारे लगाने वालो के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे ।
0 Response to "धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर FIR"
एक टिप्पणी भेजें