
नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
दी गई।नगर के शासकीय काटजू हाई स्कूल, साईं पब्लिक हाई स्कूल, शासकीय कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइज, महात्मा गांधी उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
दी। उत्कृष्ट काम करने वालों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी शिक्षकगण व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक्टिव परिवार के पूर्व अध्यक्ष सुभाष टुकड़िया, धमेंद्र कोलन, अध्यक्ष विशाल जैन, प्रमोद छाजेड, संजय खेमसरा, संजय झामर, पवन डांगी, सौरभ ओरा, हसमुख चत्तर, राहुल गादिया, अनिल ओस्तवाल, सुमित चत्तर, महेंद्र सेठिया, सुरेंद्र कोलन, अनिल धारीवाल, राजेशऔरा, अजय चपरोत, अंकुर जैन, संदीप जैन, शरद डूंगरवाल, जितेंद्र जैन, सुनील श्रीश्रीमाल, श्रेणिक चौहान, फतेहलाल चौरड़िया, रमेश भटेवरा, सुशील चपडौद ,अनिल ओस्तवाल, समकित धारीवाल, चर्चिल संचेती, रचित धारीवाल, श्रद्धा छाजेड, शीतल चपरोत, निधि डांगी, सुनीता कोलन उपस्थित रहे। संचालन पवन डांगी एवं आभार संजय खेमसरा ने किया।
शासकीय चिकित्सालय परिसर में बीएमओ डॉ.दीपक पालडिया ने ध्वजारोहण किया। शैलेन्द्र दवे ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहा। रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय परिसर में झंडावंदन किया गया। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप एक्टिव ने जीव दया सोसाइटी गोशाला खाचरोद नाका पर झंडावंदन कर देश के गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया। गोशाला खाचरोद नाका में गायों को चारा, गुड़ व पक्षियों को अनाज दिया गया।
जनसेवा समिति ने सोमवारिया में कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के सचिव आशीष सैनी ने ध्वजारोहण किया। संस्था के रविराज हेमावत, पंकज पांचाल, रत्नराज जैन, नागेश पोरवाल, भूपेंद्र माली, रोहित राजपूत, गोपाल सोलंकी, निक्कू परमार, भारत माली, ध्रुव शर्मा उपस्थित रहे।
0 Response to "नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें