
बर्खास्त प्रधान आरक्षक ने खुद को मारी गोली
बर्खास्त प्रधान आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
नीमच । उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बता दें मृतक गोविंदसिंह इंद्रानगर का निवासी थे जो कि 15 साल पहले 2005 में प्रधान आरक्षक से बर्खास्त हुए थे। दरअसल, आज सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली, मौके पर सिटी पुलिस ने पहुँच कर शव को अस्पताल पहुँचाया। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आरक्षक गोविंदसिंह पंवार एवं अन्य पुलिसकर्मी, मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी को जयपुर पेशी पर ले गए थे, तब आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में आरक्षक गोविंदसिंह को बर्खास्त कर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद निचली अदालत से गोविंदसिंह बरी हो गए थे। साथ ही, पुलिस विभाग ने इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील कर दी थी। मृतक के पुत्र का कहना है कि पिता डिप्रेशन का शिकार थे। जिसके लिए काफी लंबे समय से उनका उपचार भी चल रहा था।
0 Response to "बर्खास्त प्रधान आरक्षक ने खुद को मारी गोली"
एक टिप्पणी भेजें