नर्सरी से पांचवी तक समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन
रतलाम। जिले में शीतऋतु के प्रभाव एव तापमान में आई लगातार गिरावट के कारण जिला दंडधिकारी ने नर्सरी से पांचवी तक समस्त विद्यालयों (सी.बी.एस.ई.सहित ) के संचालन समय में परिवर्तन किया हे।तत्काल आदेश से नर्सरी से पांचवी तक समस्त विद्यालयों का समय प्रातः १०.३० से पूर्व संचालित नही की जा सकेगी।

