
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना शिक्षक को पड़ा भारी
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के आरोप में शिक्षक सस्पेंड
डेस्क रिपोर्ट। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना एक शिक्षक को भारी पड़ गया । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कन्नोजे को इस यात्रा में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश ने बेहद ज़रूरी काम बताकर छुट्टी ली थी। बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आईं जिनमें देखा गया कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं. इसी के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है ।
जानकारी के अनुसार यह मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सरकारी स्कूल का है। एमपी के जनजातीय मामले के विभाग के तहत जिले के कंसाया में संचालित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश कन्नोजे को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के एक दिन बाद 25 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर उनका निलंबन आदेश सामने आने के बाद पता चला है कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे ।
राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा, शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में भाग लेने की अनुमति दी है लेकिन एक आदिवासी राजेश कन्नोजे को एक गैर-राजनीतिक रैली के दौरान राहुल गांधी को तीर-कमान देने के लिए निलंबित कर दिया है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से 23 नवंबर को पहुंची भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी।
0 Response to "भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना शिक्षक को पड़ा भारी"
एक टिप्पणी भेजें