
जिले में चाइना डोर पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
जिले में चाइना डोर पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारीनरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करके जिले में चाइना डोर प्रतिबंधित किया गया है।जिले में मानव, पशु-पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने, दुर्घटनाओं की रोकथाम, लोक प्रशांति कायम रखने के कारण व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति, जानमाल की हानि को रोकने के लिए जारी उक्त आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति पतंगबाजी में नायलॉन डोर (चाइना डोर) का निर्माण करेगा, ना ही क्रय-विक्रय करेगा। ना ही उपयोग एवं भंडारण करेगा। मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के लिए ऐसी डोर का क्रय-विक्रय एवं निर्माण किया जाए जिससे किसी भी व्यक्ति, पशु-पक्षी को किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हो आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।
0 Response to "जिले में चाइना डोर पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी"
एक टिप्पणी भेजें