
एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी
एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी अगले साल होने वाली एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हों वे नीचे परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। राज्य में कक्षा 10 की परीक्षाएं एक मार्च 2023 से शुरू होंगी और 27 मार्च 2022 तक चलेंगी। एमपी बोर्ड परीक्षा का ड्यूरेशन तीन घंटे का होगा। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। पूरा परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च 2023 से शुरू होगी और एक अप्रैल 2023 तक चलेगी। यह परीक्षा भी तीन घंटे की होगी। जो भी अभ्यर्थी एमपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेगेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सभी दिनों में 8:30 बजे तक पहुंचना होगा। 8.45 के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।एमपी बोर्ड की ओर से परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले बांट दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां पीडीएफ फॉर्म दिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा चेक कर सकते हैं।
0 Response to "एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी "
एक टिप्पणी भेजें