
अवैध संबंधों के शक में पति ने क्रूरता की हदें की पार
पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर खुद भी फांसी पर झूला
डेस्क रिपोर्ट। सिंगरौली जिले में पति ने अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी के प्राइवेट पार्ट में में डंडा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला सिंगरौली जिले के माडा थाना के अंतर्गत आने वाले कुम्हिया गांव का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
जानकारी
के अनुसार सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत आने वाले कुम्हिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही रहने वाले जवाहिर लाल साकेत ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी लोली साकेत की निर्मम हत्या कर दी घटना के बारे में बताया गया कि आरोपी जवाहर को यह शक था कि उसकी पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध है जिसके बारे में वह पहले भी कई बार विवाद कर चुका था। बीती रात जवाहर ने अपनी पत्नी से पहले विवाद किया फिर उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में निर्मम तरीके से डंडा डाल दिया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी आरोपी बीती रात नहीं मिला लेकिन आज सुबह उसका शव गांव के ही पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिल गया पुलिस का कहना है की संभावना आरोपी ने आत्मग्लानि की वजह से खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा है।
0 Response to "अवैध संबंधों के शक में पति ने क्रूरता की हदें की पार"
एक टिप्पणी भेजें