-->

Featured

Translate

चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, 6 घायल
f

चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, 6 घायल

                                       चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, 6 घायल

                                       

डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर रही है। जबलपुर के दमोह नाका इलाके में शुक्रवार, 2 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मेट्रो बस अनियंत्रित होकर राहगीरों को ताबड़तोड़ टक्कर मारने लगी. राह चलते लोगों और गाड़ियों को ठोकर मारने के बाद बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई ।इस हादसे को जिसने भी देखा उसके, रोंगटे खड़े हो गएलोगों को पहले तो लगा कि बस ड्राइवर शराब के नशे में है, लेकिन जब लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया तो हैरान हो गए. मेट्रो बस के ड्राइवर को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ।चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक गया था, जिससे वह बस पर कंट्रोल नहीं रख सका. स्थानीय पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि इस हादसे में मेट्रो बस चालक ने रिक्शा,ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन चालकों को भी टक्कर मारी है. हादसे में छह राहगीरों को चोटे आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है ।

वहीं, मेट्रो बस चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है, फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। सुबह के वक्त बस ड्राइवर को इस तरह हार्ट अटैक आना वाकई लोगों के लिए हैरानी और चिंता की बात है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हादसा और भी बुरा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई।

 

0 Response to "चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, 6 घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article