
भीषण सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत
भीषण सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। सलामतपुर के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में जिले के तीन पत्रकारों की मौत हो गयी। घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे सलामतपुर रामखेड़ा जोड़ में हुई। तीनों पत्रकार साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए भोपाल गए थे, विदिशा लौटते समय यह घटना हुई। मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार बीते कई सालों से जिले में साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे पत्रकार सुनील शर्मा, नरेंद्र दीक्षित व प्रेस क्लब यूनियन के अध्यक्ष राजेश शर्मा सोमवार की सुबह बाइक से भोपाल गए थे। वे अक्सर सप्ताह में एक बार अखबार छपवाने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस जाते थे।
सोमवार को वह छपाई का आर्डर देने गए थे। रात के समय भोपाल से विदिशा लौटते समय सलामतपुर
लांबाखेड़ा जोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक
हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि
दी है। इसके साथ ही उन्होंने
सहायता राशि देने की भी घोषणा की। प्रत्येक मृतक के परिवार को
4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व साथी पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की दुर्घटना में मृत्यु का दुखद समाचार मिला मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
0 Response to "भीषण सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें