-->

Translate

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

                              कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत

                                              

डेस्क रिपोर्ट। बैतूल में शुक्रवार रात कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर और एक गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा मुलताई हाईवे पर मुलताई में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के अनुसार बैतूल में मुलताई हाईवे पर ट्रक और कार में टक्कर होने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कार पूरी तरह डैमेज हो गई। इस हादसे में कार चला रहे संजीव कांत भगत (48) निवासी झारखंड की मौत हो गई। वह काला आखर इटारसी, होशंगाबाद में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात थे। दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया (32) निवासी भौरा के रूप में हुई है। वहीं एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई और एक घायल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक रॉन्ग साइड से बैतूल की ओर जा रहा था। ट्रक ने बैतूल से मुलताई की ओर रही कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। मृतकों में एक गर्भवती महिला और तीन पुरुष हैं। हादसे के चलते कार पूरी तरह से पिचक गई थी और ड्राइवर कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसे पुलिस कर्मियों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। 

 

Featured post

ट्रक और कार की भिड़ंत, 4, लोगो की मौत

    ट्रक और कार की भिड़ंत, 4, की मौत ग्वालियर । भीषण हादसा, बरेठा टोल प्लाजा के पास ट्रक और कार की टक्कर, परीक्षा देने आ रहे छा...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article