
फीफा वर्ल्डकप, 36 साल बाद 'वर्ल्ड चैंपियन' बना अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्डकप, 36 साल बाद 'वर्ल्ड चैंपियन' बना अर्जेंटीना
डेस्क रिपोर्ट। फीफा वर्ल्डकप में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। अर्जेंटीना के इस कमाल के पीछे लियोन मेसी का सबसे बड़ा हाथ है. इससे पहले अर्जेंटीना 1978, और 1986 में चैंपियन बना था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस अर्जेंटीना का नाम आज हर किसी की जुबान पर है, वो साल 2000 से 2020 के बीच दो बार डिफ़ॉल्टर हो चुका है और आर्थिक संकट झेल चुका है। अर्जेंटीना एक खूबसूरत देश है, जिसकी राजधानी Buenos Aires है । ये देश दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी भाग में स्थित है. अर्जेंटीना के अंदर कुल 23 प्रांत हैं, और इस देश को दक्षिण अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े देश के रूप में जाना जाता है. प्रकृति से प्यार करने वाले लोग इस देश को स्वर्ग भी कहते हैं. दरअसल, अर्जेंटीना का भौगोलिक परिवेश बहुत शानदार है।
अर्जेंटीना चिली, बोलीविया, पराग्वे, ब्राजील, और उरुग्वे देशों से घिरा हुआ है. अर्जेंटीना में जितने ग्लेशियर है, उतने ही जंगल भी है । इस देश का भूगोल पम्पास से एंडिस पर्वत तक फैला है. यहां की आबोहवा और जलवायु अव्वल दर्जे की है. इस देश में पंपास घास के बहुत बड़े बड़े इलाके पाए जाते हैं. इन इलाकों में गांव के लोग अपने पशुओं को चराया करते हैं. अर्जेंटीना की भाषा की बात करें तो यहां कि आधिकारिक भाषा स्पेनिश है. अर्जेंटीना में ज्यादातर लोग Caatilian Spanish बोलते हैं. वहीं, धर्म की बात करें तो अर्जेंटीना की सबसे ज्यादा आबादी रोमन कैथोलिक धर्म को मानती है. पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिक चर्च के 266 में अर्जेंटीना से ही आते हैं।
अक्सर ऐसा माना जाता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चलते हैं. एक-दूसरे से दूर रहने के कारण रिश्तों में भी दूरियां आने लगती हैं। लेकिन विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने इसे गलत साबित करके दिखाया है । वो जितने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अपने टैलेंट की वजह से मशहूर हैं, उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ में कमिटेड भी हैं । उनका व्यक्तिगत स्वभाव ही उनको महान बनाता है. इसका असर उनके खेल और प्रोफेशनल लाइफ में देखने को मिलता है. इस साल दोहा में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच में अपने देश अर्जेंटीना को फुटबॉल का बादशाह बनाने वाले लियोनल मेसी की आज हर तरफ चर्चा है. उन्होंने फुटबॉल से भले ही सन्यास ले लिया है, लेकिन उनका जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी प्रेयसी और पत्नी एंटोनेला रोकुजो का बहुत बड़ा हाथ है।
0 Response to "फीफा वर्ल्डकप, 36 साल बाद 'वर्ल्ड चैंपियन' बना अर्जेंटीना"
एक टिप्पणी भेजें