लोडिंग वाहन और कार की भिड़ंत,
एक की मोत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर पलसोड़ा फांटे के पास विनोबा नगर निवासी आनंद पिता मनोहरलाल पाण्डेय (30) कार MP43za2159 से सैलाना से रतलाम की ओर आ रहा था, जबकि लोडिंग वाहन क्रमांक mp43Ll839 का चालक सलीम पिता शरीफ मेव (48) निवासी सुतारों का वास रतलाम से सैलाना की ओर जा रहा था। पलसोडा के समीप दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की तेज रफ़्तार के कारण काफी क्षतिग्रस्त हुए।दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। लोडिंग वाहन चालक सलीम मेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार के द्वारा उपचार के लिए बडौदा ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
