
अभिभाषक संघ चुनाव - नाम वापसी के बाद 13 उम्मीदवार मैदान में
अभिभाषक संघ चुनाव - नाम वापसी के बाद 13 उम्मीदवार मैदान में
जावरा । अभिभाषक संघ
के चुनाव में बुधवार शाम
तक
नाम
वापसी
के
बाद
अब
13 उम्मीदवार मैदान
में
हैं। 6
पदों
के
लिए
कुल
19 फॉर्म
जमा
हुए
थे। अभिभाषक संघ
में
204 सदस्य
हैं।
नए
पदाधिकारियों का
कार्यकाल 2 साल
का
रहेगा।
कुल
6 पदों
के
लिए
चुनाव
हो
रहे
हैं।
जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अब 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। सचिव, सह सचिव सहित अन्य पदों के लिए 2-2 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए अजीजुद्दीन शेख, जगदीश धाकड़, स्नेह मेहरा, उपाध्यक्ष पद के लिए जयंत व्यास, मनीष त्रिवेदी, सचिव पद के लिए भारत सैनी, हेमेंद्र तिवारी, सह सचिव पद के लिए भूपेंद्र कुमार निंबोला, दीपाली कुमावत, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिंह डोडिया, राहुल पहाड़िया और लाइब्रेरियन के लिए चरण सिंह सोनगरा, देवेंद्र चौहान मैदान में बचे हैं। मतदान 30 नवंबर को होगा।
0 Response to "अभिभाषक संघ चुनाव - नाम वापसी के बाद 13 उम्मीदवार मैदान में "
एक टिप्पणी भेजें