-->

Translate

रविवार, 4 सितंबर 2022

स्कूल बस के निचे दबने से मासूम की मोत

                              जवाबदारों की लापरवाही बनी मासूम की मोत का कारण 

                                               

जावरा पिपलोदा मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम गणेशगंज में शनिवार दोपहर स्कॉलर पब्लिक स्कूल की बस में एक डेढ़ साल के बच्चे को रौंद दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया पुलिस ने बस जब्त कर ली है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस रोज की तरह दोपहर 3:30 बजे स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए ग्राम गणेशगंज में पहुंची बच्चों को उतारने के बाद जैसे ही बस ड्राइवर में बस को आगे बढ़ाया तो दूसरी साइड में बस के आगे वाले पहिए की चपेट में डेढ़ वर्ष की रघुराज पिता बृजराज सिंह सोलंकी आ गया बताया जा रहा है कि मासूम रघुराज खेलते खेलते बस के पहिए तक आ गया थाबस ड्राइवर ने उसका ध्यान नहीं रखा और स्कूली बच्चों को उतारते ही लापरवाही पूर्वक बस को आगे बढ़ा दिया इससे रघुराज के सिर से पहिया गुजर गया ग्रामीणों ने चिल्ला चोट कर बस ड्राइवर को पकड़ा और घायल बच्चे को पिपलोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने रघुराज को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस बल पहुंचा बस जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया बस चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी गई है 

Featured post

डकैती करने वाले आरोपी धाराएं

          डकैती करने वाले आरोपी धाराएं  शिवगढ़ । पुलिस ने दो सप्ताह पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के ग्राम वालारूंडी स्थित कट ...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article