जनपद पंचायत जावरा के सदस्यों का संकल्प ग्रहण समारोह संपन्न
जावरा। जिस जिम्मेदारी से जनता ने आपको चुना है उसको ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रजातन्त्र की पहली सीढ़ी पंचायत होती है, इसलिए विकास कार्यो को प्राथमिकता देने के साथ आमजन के विश्वास को भी बनाए रखना चाहिए।उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने जनपद पंचायत जावरा के सदस्यों का संकल्प ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी लोकेंद्र सिंह, बालाराम पाटीदार, मुकेश बग्गड़, महेंद्र सिंह, नंदकिशोर महावर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल, हेमराज हाड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ. पांडेय ने कहा कि आगामी समय मे विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार होना है, इसलिए सभी सदस्यों को समरूप से गंभीरता से क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना चाहिए।सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनपद पंचायत के कार्यो के लिए सांसद व विधायक जी मिल कर समन्वित प्रयास करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोविल ने जनपद सदस्यो को विभिन्न कार्यो को ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मान कर स्वागत किया। जनपद पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हेमराज हाड़ा व उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम पाटीदार का स्वागत कर मंच पर आसीन कराया गया।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की।कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हाड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका पाटीदार, नवनियुक्त सदस्यगण श्रीमती ज्योती कुंवर, चन्दर सिंह डांगी, नागुलाल धनगर, श्रीमती उर्मिला मांगीलाल सोलंकी, बबलेश, श्रीमती प्रेमलता गायरी, श्रीमती मायाबाई पन्नालाल पाटीदार, श्रीमती पार्वती बाई राधेश्याम पाँचाल, श्रीमती चंदाबाई आनंदीलाल मालवीय, श्र्जन कैलाशपुरी गोस्वामी, विरमसिंग गुर्जर, श्रीमती ताराबाई, श्रीमती सपना कृष्णचन्द्र चौहान, प्रिया कुंवर, वासुदेव शंकरलाल गुर्जर, रायसिह चन्द्रवंशी, दुर्गालाल अटोलिया, कैलाश मालवीय, भारत सिंह भाटी, राजीव आर्य, श्री अर्पित कोठारी, रामेश्वर पडियार, टी.एन. माथुर, जी.एल. चौहान, अभिषेक पंवार, अनिल पंवार, नागेंद्र दीक्षित, इरफान अली, श्लंकी, डॉ. कुशवाहए, बीईओ आर्य, विवेक नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन एडीओ के.सी. आर्य ने किया।
