भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर वायरल, कार्रवाई की मांग
जानकारी के अनुसार पार्षद पद के उम्मीदवारों ने बताया की जावरा के एक फोटोग्राफर ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल को अध्यक्ष नहीं बनने देने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी उम्मीदवारों से स्टांप पेपर पर लिखवा कर लिया है तथा उनके जमानतदारो से भी इस संबंध में हस्ताक्षर करवाए गए हैं, ऐसी पोस्ट फेसबुक पर वायरल होने के कुछ ही समय में नगर में भारतीय जनता पार्टी समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवारों में गहन रोष व्याप्त हो गया।
थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा के नेतृत्व में सभी प्रत्याशियों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर पोस्ट के स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराएं तथा भ्रामक पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर भ्रामक जानकारी फैलाने, आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा नगर में शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा निर्वाचन प्रभारी प्रकाश जायसवाल, पूर्व नप अध्यक्ष अतुल गौड़, भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश पाटीदार, महेश बोहरा, पूर्व पार्षद प्रह्लाद चौहान, नारायण धनगर, मनमोहन सिंह राणा, प्रवीण सिंह, मनीष जायसवाल, मुकेश जाट, राकेश जाट आदि उपस्थित थे।
