जिले के कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण
रतलाम । रतलाम जिले के कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है। जारी आदेश में डीडी नगर, शिवगढ़, सरवन, कालूखेड़ा, आलोट और सैलाना के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया गया है।
जानिए किसे कहां का बनाया थाना प्रभारी
जानकारी के मुताबिक दिलीप राजोरिया को लाइन से थाना डीडी नगर, पिंकी आकाश को महिला थाने से शिवगढ़, अशोक ननामा को ट्रैफिक थाने से सरवन, आनंद भाभोर को सरवन ट्रैफिक थाना रतलाम, पीएल भाभर को कालूखेड़ा से आलोट, नीरज सारवान को आलोट से सैलाना, एमएस मरावी को लाइन से महिला थाना प्रभारी, लाइन से शिवा निनामा को कालूखेड़ा, थाना डीडी नगर सिगवमंग सिंह सेंगर को रक्षित केंद्र रतलाम पर पदस्थ किया गया है।
