दिव्यांगजन निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह
जावरा।निजी कंपनियों द्वारा समाजसेवा के विभिन्न कार्य किये जाते है, लेकिन किसी के दुख-दर्द को समझकर उसके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किया गया कार्य मानवीय होता है। पीटीसी एनर्जी ने ऐसा मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जनपद पंचायत जावरा में आयोजित पीटीसी एनर्जी एवं पीटीसी फाउण्डेशन की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण शिविर में अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
कार्यक्रम में पीटीसी फाउंडेशन के निदेशक अमर प्रसाद (रिटायर्ड आईएफएस), शिवानन्द झा मुख्य वित्त अधिकारी पीटीसी फाउण्डेशन, उमेश झालानी स्वतंत्र निदेशक एलिम्को, श्रीमती संध्या शर्मा उपसंचालक सामाजिक न्याय, जनपद पंचायत जावरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई है, उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पीटीसी फाउंडेशन द्वारा जो अभिनव प्रयास किया वह प्रशंसनीय है। एलिम्को के स्वतंत्र निदेशक श्री उमेश झालानी ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी दिव्यांगों को जीवन कार्य के लिए सभी उपकरण उपलब्ध रहे। आगामी समय मे वृहद रूप से कार्यक्रम किया जाएगा। मृदुल अवस्थी ने कार्यक्रम व इसके पूर्व परीक्षण शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की।
पीटीसी के निर्देशक अमर प्रसाद ने कहा कि पहले वितरण केंद्र पीटीसी के दिल्ली कार्यालय के आजू-बाजू होते थे किंतु आप पीटीसी दूरस्थ स्थानों पर पहुंचकर अधिकाधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीएसआर के माध्यम से मदद कर रही है।दिव्यांगों के पंजीकरण हेतु नगर पालिका जावरा, जिला प्रशासन रतलाम के सहयोग से एलिम्को द्वारा 18 फरवरी को जनपद पंचायत, जावरा में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। उस शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये जिनमें बैटरी चलित मोटोराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, विशेष आवश्यता वाले बच्चों हेतु एमएसआईईडी किट आदि उपकरण शामिल है।कुल 72 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 12.02 लाख रूपये के 134 सहायक उपकरण एवं 15 कृत्रिम अंग वितरित किये गये जिसमे मोटोराईज्ड ट्राईसाइकिल 12, ट्राईसाइकिल 18, बैसाखी 56, छड़ी 12, कान की मशीन 14, एमएसआईईडी किट 01, कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स 15 शामिल है। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रकाश सेठिया ,एलिम्को के संजय सिंह,अनुज धाकड़,चन्दन चंद्रा,जनपद पंचायत के गणेश जोशी,,एन बी दीक्षित सहित विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद कतरकर ने किया।
