हाइवे पर दर्दनाक हादसा तीन बच्चो की मोत
दर्दनाक हादसे में दो बहनों और भाई की मौत
डेस्क रिपोर्ट। रीवा जिले शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी स्थित हाईवे में दर्दनाक हादसे में दो बहनों की और भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी और ट्रेलर उन्हे कुचलते हुए निकल गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में तीनों के शव बुरी तह क्षत विक्षत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे, हादसे की खबर और शवों की हालत देखते ही परिजन बेसुध हो गए। घटना में दो छात्राये भी घायल हुई है और इन्ही ने घटना के बारे में बताया, हादसे की भयानकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना में अपनी जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के सिर बुरी तरह कुचल गए थे।
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, मौके पर शाहपुर पुलिस पहुंची और उन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझाते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तर कर लिया गया। घटना शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है, तीनों ही छात्र हनुमना परीक्षा केन्द्र से लौट रहे थे।
0 Response to " हाइवे पर दर्दनाक हादसा तीन बच्चो की मोत "
एक टिप्पणी भेजें