
मारुति स्विफ्ट ओर आल्टो के बीच मे जोरदार भिड़त
बुधवार, 10 नवंबर 2021
Comment
स्विफ्ट ओर आल्टो के बीच मे जोरदार भिड़त
नीमच। ग्राम मालखेडा फ़ॉर लाइन चोराहै पर मारुति स्विफ्ट ओर मारुति आल्टो के बीच मे जोरदार भिड़त हुई जिसमें आल्टो ने 3 पलटी खाती हुई पलट गई ,जिसमे सवार 3 व्यक्ति थे एक महिला भी थी जिसे गम्भीर चोट के चलते जिला अस्पताल पहुँचाया गया वही 2 अन्य व्यक्तियों को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालखेडा ग्रामीण की मदद से सभी घायलो को नीमच हॉस्पिटल पहुचाया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो निवासी सभी रामनगर के पाटिदार समाज के है।वही स्विफ्ट वाला जयपुर निवासी है जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे इनमे से किसी को चोट नही आई है।
0 Response to "मारुति स्विफ्ट ओर आल्टो के बीच मे जोरदार भिड़त"
एक टिप्पणी भेजें