
भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
बुधवार, 10 नवंबर 2021
Comment
राजस्थान में सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत.
डेस्क रिपोर्ट । राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने की खबर मिल रही है, जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई है । खबर लिखे जाने तक 12 लोग जिंदा जल गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने अभी तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
0 Response to " भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें