मादक पदार्थों के साथ युवक गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ अल्फाजोलम के साथ आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ अल्फाजोलम के साथ एक युवक को शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है । तलाशी के बाद उस राजस्थान के आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अल्फाजोलम बरामद किया है । दरअसल शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ राजस्थान क्षेत्र का एक युवक 10 नंबर नाके पर अवैध मादक पदार्थ अल्फाजोलम के साथ गुजरेगा, जिस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर विशाल उर्फ हरीश पिता विनोद दायमा जाती खटीक उम्र 21 वर्ष निवासी राजपुरिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को पकड़ा और उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अल्फाजोलम बरामद किया है । पकड़ाए मादक पदार्थ की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है । कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/22,29 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हे । पुलिस ने आरोपी को माननीय न्ययालय में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने उसके तीन अन्य साथियों का नाम भी बताए हे।
0 Response to "मादक पदार्थों के साथ युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें