इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रोंदा
रविवार, 7 नवंबर 2021
Comment
डेस्क रिपोर्ट । न्यूजीलैंड ने सुपर,12 के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। न्यूजीलैंड ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 20 ओवरों के खेल में 124/8 का स्कोर ही बना सकी। नजीबुल्लाह जादरान 73 टॉप स्कोरर रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट के खाते में 3 विकेट आई। 125 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने बहुत ही आसानी के साथ 18.1 ओवर के खेल में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए AFG की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में एडम मिल्ने ने मोहम्मद शहजाद (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हजरतुल्लाह जजई (2) का विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान को तीसरा झटका टिम साउदी ने रहमानुल्ला गुरबाज (6) को आउट कर पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए नजीबुल्लाह जादरान और गुलबदीन नाइब ने 29 गेंदों पर 37 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को ईश सोढी ने नाइब (15) को आउट कर तोड़ा। कीवी टीम का 5वीं कामयाबी साउदी ने मोहम्मद नबी (15) को आउट कर दिलाई। शानदार बैटिंग कर रहे नजीबुल्लाह जादरान (73) की पारी पर ब्रेक बोल्ट ने लगाया। बोल्ट ने दो गेंदों के बाद ही करीम जनत (2) का विकेट चटकाया। राशिद खान (3) पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
0 Response to " इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रोंदा"
एक टिप्पणी भेजें