लायंस क्लब को मिली मोबाइल मेडिकल वेन
लायंस क्लब को मिली मोबाइल मेडिकल वेन
जावरा। लायंस क्लब जावरा अपने सेवा कार्य में निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा हे, संस्था के द्वारा चलाए जा रहे लायंस नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर MJF लायन अरुणा ओसवाल ने अरुणा अभय ओसवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मोबाइल मेडिकल वेन संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को भारतीय परम्परा के अनुसार पूजा पाठ कर गाड़ी की चाबी दिल्ली उनके ऑफिस अंतरिक्ष भवन पर भेंट की।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी ओर कोई सेवा नहीं ओर उनके ट्रस्ट के इस उद्देश्य को जावरा क्लब पूर्ण संकल्पित भाव से कर रहा है। इसके पूर्व क्लब अध्यक्ष यश जैन एडवोकेट एवं संस्था के पदाधिकारियों ने गुलदस्ते ओर माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इस वर्ष के सेवा कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।
जैन ने बताया कि क्षेत्र की जनता में बल्ड बैंक की महत्ती आवश्यकता है जिसकी कारण जावरा शहर के साथ 180 गांव के ग्रामीण लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही जावरा को सेवा के लिए सौगात प्रदान करने के लिए संस्था की ओर से धन्यवाद प्रेषित करने के साथ ही जावरा कार्यक्रम में आथित्य प्रदान करने का आग्रह किया गया।
जिस पर उन्होंने वर्तमान सत्र 25-26 के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी और प्रशंसा करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित हो ऐसी शुभकामनाए देते हुए कहा कि ब्लड बैंक के लिए संस्था इंटरनेशनल प्रोजेक्ट बनाकर आगे प्रेषित करे मेरे द्वारा उसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा आप सभी ज्यादा से ज्यादा इस चलित हॉस्पिटल वेन के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति जो हम तक पहुंचने में असमर्थ हैं तो हम वहां पहुंचकर समाजजन के लिए शिविर ओर कैम्प आयोजित कर लाभान्वित करे, संस्था अध्यक्ष के ध्येय वाक्य मानव सेवा परमो धर्म को सार्थकता प्रदान कर सेवा संकल्प को पूर्ण करे।
0 Response to "लायंस क्लब को मिली मोबाइल मेडिकल वेन"
एक टिप्पणी भेजें