
तीन लोगों की हत्या, लाशो को कुएं में फेंका
सोमवार, 8 नवंबर 2021
Comment
परिवार के तीन सदस्यों के शव कुँए में मिले
रतलाम । जिले के सैलाना तहसील के गांव देवरुंडा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव कुँए में मिले, गाँव देवरुंडा निवासी पिता सहित उसके दो पुत्रों के शव कुँए में मिले , सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी पहुँचे घटना स्थल पर, प्रथम दृष्टा में मामला हत्या का लग रहा है, गाँव के ही एक परिवार से जमीन विवाद की बात आ रही है सामने, पुलिस जाँच में जुटी, तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।
0 Response to "तीन लोगों की हत्या, लाशो को कुएं में फेंका"
एक टिप्पणी भेजें