-->

Featured

Translate

बलात्कारी बेटे का सूदखोर पिता भी गिरफ्तार,  हत्यारो का मिला जखीरा
f

बलात्कारी बेटे का सूदखोर पिता भी गिरफ्तार, हत्यारो का मिला जखीरा


                   रिवाल्वर, बंदूक, राइफल, 46 कारतूस, चायना चाकुओं का मिला जखीरा 

                             

डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में दहशतगर्द, कुख्यात सूदखोर महादेव अवस्थी पहलवान के घर पुलिस की टीमों ने दबिश दे दी। महादेव पहलवान के घर से पुलिस को करीब दस लाख रुपए नगद, सूदखोरी के लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब के रजिस्टर, 3 किलो 340 ग्राम चांदी, बंदूक, राइफल व रिवाल्वर व 46 कारतूस बरामद किए है। कुख्यात सूदखोर महादेव पहलवान के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।  गौरतलब है कि रविवार देर रात पुलिस ने महादेव पहलवान के बेटे यश अवस्थी को पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है, इसके बाद महादेव पहलवान के घर छापा मारा है। पुलिस को तलाशी के दौरान महादेव पहलवान के घर से रिवाल्वर, बंदूक, राइफल, 46 कारतूस, चायना चाकुओं का जखीरा मिला है, इसके अलावा दस लाख रुपए नगद, जमीनों व मकानों, प्लाट के कागजात, सूदखोरी का लाखों रुपए का हिसाब मिला है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात सूदखोर महादेव अवस्थी पहलवान के बेटे यश अवस्थी की करीब तीन वर्ष से एक युवती से दोस्ती रही, जिसके चलते यश आए दिन उसके घर आता जाता रहा, सितम्बर 2019 में यश अवस्थी अपना घर दिखाने के बहाने युवती को लेकर आ गया, जहां पर यश ने युवती के साथ बलात्कार किया, इसके बाद से यश अवस्थी द्वारा आए दिन धमकी देकर रेप करता रहा, लगातार बलात्कार का शिकार हो रही युवती ने इस बात की शिकायत बीती रात महिला थाना में की, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर देर रात  20 साल के यश पिता महादेव अवस्थी को कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। यश अवस्थी के गिरफ्तार होने पर पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी लगी कि उसका पिता महादेव अवस्थी पहलवान कुख्यात सूदखोर है, जो कई वर्षो से लोगों को ब्याज पर रुपया देता है, जो लोग ब्याज नहीं देते है तो उनकी संपत्तियां जब्त कर लेता है, जिसके चलते विभिन्न थानों के प्रभारी बल सहित  महादेव अवस्थी के घर पहुंच गए, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में घातक हथियार, नगदी दस लाख रुपए, जमीनों, मकानों के कागजात, सूदखोरी का लाखों रुपए का हिसाब का रजिस्टर बरामद किया है, पुलिस की कार्यवाही से कोतवाली क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा।

0 Response to "बलात्कारी बेटे का सूदखोर पिता भी गिरफ्तार, हत्यारो का मिला जखीरा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article