
केंद्र के बाद राज्य ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार, 4 नवंबर 2021
Comment
केंद्र के बाद राज्य ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रूपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद गुरुवार को दीपावली के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने का ऐलान कर दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट और कम करने के लिए रेट घटाने का फैसला किया है, जो 5 नवंबर से लागू होगा। ऐसे में दीपावली पर मध्य प्रदेश वासियों को पेट्रोल-डीजल पर दोहरा तोहफा मिलने जा रहा है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये स्पष्ट किया कि, मध्यप्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में 4% की कटौती करने का फैसला लिया है। साथ ही डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का भी निर्णय लिया है। सीएम ने दिया ये स्टेटमेंट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये स्पष्ट किया कि, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 नवंबर 2021 को डीजल की कीमत 107.95 पैसे थी केंद्र सरकार द्वारा इसपर 10 रुपए एक्साइज ड्यूडी घटाने और प्रदेश सरकार द्वारा वैट घटाने के बाद 5 नवंबर की सुबह 6 बजे से घटकर 90.95 रुपए रह जाएंगी। वहीं, 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल की कीमत 118.83 रुपए थी, जो 5 नवंबर से घटकर 106.86 रुपए प्रति लीटर हो जाऐगा।
0 Response to "केंद्र के बाद राज्य ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम"
एक टिप्पणी भेजें