दर्दनाक हादसा ,ट्रैवलर खड़े कंटेनर से टकराई, 4 की मौत
ट्रैवलर खड़े कंटेनर से टकराई, 4 की मौत
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई है। दरअसल इंदौर से मथुरा जा रही ट्रैवलर खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर में आग लग गई। जिसके बाद ट्रैवलर के अंदर ही 3 लोग जिंदा जल गए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतकों में 1 सोलह साल की बच्ची के अलावा तीन पुरुष शामिल है। वहीं घटना शुक्रवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। इंदौर से मथुरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर्स खड़े कंटेनर से जा टकराई है। जिसके बाद ट्रैवलर में आग लग गई , बताया जा रहा है कि गाड़ी में इंदौर के 3 परिवार के 16 लोग शामिल थे । जिसमें 4 की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
0 Response to " दर्दनाक हादसा ,ट्रैवलर खड़े कंटेनर से टकराई, 4 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें