इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 लाख
ताला नहीं टूटा तो ले गए 3 क्विंटल की तिजोरी
मंदसौर। चोरों और लुटेरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला मंदसौर से सामने आया है। जहां चोरों द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को निशाना बनाया गया और वहां से चोर 25 लाख ले उड़े।मामला जिले के दलौदा फोरलेन हाईवे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का है। जहां बुधवार की रात कुछ चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। व्यापारी ने बताया कि दिवाली के सीजन में ग्राहकों द्वारा आये 20 से 25 लाख तिजोरी में रखे हुए थे। जिसे अन्य व्यापारियों को देना था। बुधवार की शाम 8:00 बजे वह दुकान बंद कर कर चला गया। वहीं जब दिवाली की सुबह उसने दुकान खोली तो शटर पहले से ही खुली हुई थी। जिसके बाद चोरी की आशंका होने के चलते वह सीधे तिजोरी वाले कमरे में पहुंचा जहां उसने देखा तो तिजोरी गायब थी। व्यापारी ने आगे बताया कि उसकी दलौदा के हाइवे स्थित बाजार में किराने और इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान है दुकान के पीछे ही उसने एक कमरे की दीवार में 3 फीट ऊंची लोहे की तिजोरी बनवा रखी थी। जिसका वजन करीब 3 क्विंटल था किसी को शक ना हो इसलिए तिजोरी को दीवार के अंदर रूप से बनवाया गया था। लोहे की तिजोरी को खोलने का प्रयास किया और जब उनसे तिजोरी नहीं खोली गई तो वह पूरी की पूरी तिजोरी लेकर ही भाग निकले। इतना ही नहीं चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सिस्टम भी चुरा ले गए।
0 Response to "इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से चोरों ने उड़ाए 25 लाख "
एक टिप्पणी भेजें