
किसान ने कीटनाशक पीकर दी अपनी जान
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
Comment
परिवार ने बिजली कर्मियों पर लगाया आरोप
आलोट। क्षेत्र के गांव भीम निवासी भैरू सिंह पिता चंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष ने आज सुबह अपने कुए पर कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल विद्युत कर्मियों की टीम द्वारा भैरो सिंह पिता चंद्र सिंह के कुए पर उसके बकाया बिजली बिल को लेकर विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने भैरू सिंह के कुए से उसकी मोटर ओर वायर निकाल लिए थे , तभी भैरू सिंह ने बिजली कर्मियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया था कि मैं कल सोयाबीन की फसल बेचकर बकाया बिल जमा कर दूंगा लेकिन विद्युत मंडल की टीम नहीं मानी और उन्होंने यह कार्रवाई की, इसके बाद आज सुबह भैरू सिंह के द्वारा कीटनाशक दवाई पीने की सूचना उनके परिजनों को मिली परिजन द्वारा तुरंत भैरू सिंह को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया भैरू सिंह के भतीजे सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि विद्युत मंडल के कार्य प्रणाली से प्रताड़ित होकर मेरे चाचा ने जान दी है। अतः संबंधित लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए।
0 Response to "किसान ने कीटनाशक पीकर दी अपनी जान "
एक टिप्पणी भेजें