-->

Featured

Translate

 भारत की उम्मीदें बरकरार, स्कॉटलैंड को हराया
f

भारत की उम्मीदें बरकरार, स्कॉटलैंड को हराया

 

                                  भारत की उम्मीदें बरकरार, स्कॉटलैंड को हराया   

                                   

डेस्क रिपोर्ट। भारत और स्कॉटलैंड के बीच दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने 15 रन देकर तीन जबकि बुमराह और अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाया. भारत को अफगानिस्तान से रनरेट बेहतर करने के लिए इस मुकाबले को सिर्फ 43 गेंद में जीतना होगा.पेसर जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान काइल कोएत्जर (1) को बोल्ड कर स्कॉटलैंड को पहला झटका दिया. 13 रन के टीम स्कोर पर लगा. इसके अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने रविंचद्रन अश्विन को लगातार तीन चौके लगाए. खतरनाक दिख रहे मुंसे (24) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्कॉटलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना कमाल दिखाया. 7वें ओवर में जडेजा ने स्कॉटलैंड को 2 झटके दिए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर पहले उन्होंने रिची बेरिंग्टन (0) को बोल्ड किया और अंतिम गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को पगबाधा आउट कर दिया. 29 रन पर चार विकेट खोने के बाद स्कॉटलैंड को माइकल लीस्क (21) और कैलम मैकलियोड (16) ने संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत जडेजा ने लीस्क को आउट कर कियारविचंद्रन अश्विन के पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस ग्रीव्स (1) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. स्कॉटलैंड का छठा विकेट 63 रन के टीम स्कोर पर गिरा. इसके बाद 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने कहर ढाया. इस ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कैलम मैकलियोड (16) को बोल्ड किया. दूसरी गेंद पर सब्स्टीट्यूट ईशान किशन ने सफयान शरीफ (0) को रन आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर शमी ने एलस्डेयर इवांस (0) को बोल्ड मार दिया. अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्क वॉट (14) को बोल्ड कर स्कॉटलैंड की पारी समेट दी

0 Response to " भारत की उम्मीदें बरकरार, स्कॉटलैंड को हराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article