
ब्लॉक कांग्रेस जावरा ने दिया ज्ञापन
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
Comment
प्रियंका गांधी के साथ पुलिस की बदसलूकी को लेकर
जावरा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी एवं प्रजातंत्र का गला घोट कर अप्रजातांत्रिक तरीके से जो गिरफ्तार किया गया है उसकी निंदा करते हुए, लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या तथा सभी दोषीयों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग ,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से तत्काल इस्तीफा लिया जाए ,उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए ,इस घटनाक्रम की पूरी जांच सीबीआई से कराने की मांग आदि मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा शहर के अध्यक्ष सुशील कोचट्टा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी जावरा को दिया गया।
0 Response to "ब्लॉक कांग्रेस जावरा ने दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें