
भू माफियाओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
Comment
नामली और रतलाम के दिग्गजों के खिलाफ 420 में प्रकरण दर्ज
रतलाम। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध कालोनियों के खिलाफ मुहिम में नामली में 14 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 वा नगर पालिका अधिनियम की धारा 339 ग में प्रशासन द्वारा पुलिस प्रकरण दर्ज करवाया गया है सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि निम्न 14 लोगों द्वारा कृषि भूमि पर बगैर परमिशन वह डायवर्शन के कांक्रीट रोड का निर्माण और बाउंड्री वाल का काम किया जा रहा था और वहां भूखंड काटे गए थे इसलिए इनके खिलाफ अवैध कॉलोनी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है। आरोपियों के नाम निम्नानुसार है। प्रहलाद पिता वीरेंद्र राजपूत नामली, मुकेश पिता परमानंद कुमावत शंकर लाल पिता रामचंद्र कुमावत ,रमेश पिता रामचंद्र कुमावत, जगदीश पिता रामचंद्र कुमावत, आत्माराम पिता रामचंद्र, सत्यनारायण पिता रामचंद्र ,राधे भाई पति रामचंद्र, अली अजगर पिता हकीमुद्दीन रतलाम , फिरोज पिता असगर अली, दशरथ पिता भेरुलाल बाफ़ना, सुशीला पति दशरथ बाफ़ना राजेश पिता रतनलाल चोपड़ा, पदमा बाई पति राजेश चोपड़ा।
0 Response to "भू माफियाओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें