
कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आज यहां नामांकन करेंगे दाखिल
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021
Comment
सीएम सहित कई बड़े नेताओ के शामिल होने की खबर
डेस्क रिपोर्ट। खण्डवा से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुुत्रो केे अनुसार नामांकन को देखते हुए खंडवा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेताओं का जमावड़ा रहेगा।खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने राजनारायण पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने आज ही दिल्ली में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। नाम फाइनल होने के बाद खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खंडवा पहुंच रहे हैं। नामांकन रैली के बाद मुख्यमंत्री सूरजकुंड स्थित जिमखाना ग्राउंड में आयोजित एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद रहेंगे। अरुण यादव के अलावा पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, सचिन बिरला, झूमा सोलंकी, सचिन यादव, प्रभारी मुकेश नायक, राजकुमार पटेल भी साथ रहेंगे।
0 Response to "कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आज यहां नामांकन करेंगे दाखिल"
एक टिप्पणी भेजें