कंटेनर और कार की भिड़ंत, दो घायल
रतलाम। आज धामनोद बायपास रोड पर राजस्थान रोड कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान कार में एक दो माह की नवजात सहित चार लोग सवार थे। जबरदस्त हादसे में नवजात सुरक्षित है, जबकि कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी दंपति और उनकी भांजी को चोटें पहुंची है। तीनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
सैलाना पुलिस के अनुसार रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे सैलाना की ओर से चार पहिया वाहन अर्टिगा (R.J 03. UA. 6350) रतलाम की तरफ जा रही थी। इधर धामनोद बायपास रोड पर रतलाम से सैलाना की ओर जा रहे कंटेनर (TG 07 U. 3425) से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी हर्षित शाह (40), खुशबू शाह (37), भांजी एना शाह (12) सहित शाह दंपति की 2 माह की नवजात थी। नवजात को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची, जबकि दुर्घटना में शाह दंपति सहित उनकी भांजी को शरीर में अलग अलग स्थानों पर गंभीर चोट पहुंची है। सूचना मिलते ही धामनोद चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए एंबुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया हे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें