इंदौर हादसे के बाद जाग़े जवाबदार
हादसे के बाद जागे जवाबदार
कलेक्टर मिशा सिंह ने मोरवनी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कर निरीक्षण कर अधिकारियों को नियिमत पानी का सेम्पल लेने, जांच रिपोर्ट प्राप्त करने तथा कमिया पाई जाने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र देने के आदेश दिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने जलकार्य विभाग के कार्यपालन अधिकारी सहित पांच अधिकारियों को पांच अधिकारियों को कारण बताओं सूचना-पत्र (नोटिस) जारी कर तीन दिवस में जवाब देने के आदेश दिए है। निगम के साथ ही मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के अधिकारी भी निरंतर सेम्पल ले रहे है। इस दौरान कलेक्टर ने सेम्पल एवं सफाई व्यवस्था का रजिस्टर चेक किया तथा मौके पर ही पेयजल के नमूने संग्रहित कराकर पानी की जांच कराई। टेक्नीशियन ने बताया कि पानी में टर्बिडिटी, क्लोराईड,कंडक्टिविटी, हार्डनेस, पीएच, ईकोलाई आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि पानी की बैक्टीरियल जांच की रिपोर्ट 24 घण्टे में मिल पाती है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे भी रेंडम आधार पर पेयजल की रिपोर्ट प्राप्त करें। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि कार्ययोजना इस प्रकार बनाए कि शिकायत की गुंजाईश न रहें, शहर में टीम गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराए, सर्वे में नालियों में केज, सीवरेज में लीकेज, कंस्ट्रक्शन साइट का चिन्हांकन करें ताकि पेयजल में अशुद्धि मिलने की संभावना न रहे। कमिया पाये जाने पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने, आवश्यकता अनुसार स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने रतलाम शहरी क्षेत्र में करमदी रोड तथा चांदनी चौक क्षेत्र एवं जिन वार्डों से गंदे पानी मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां चल रहे पाइप लाइन सुधार एवं टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण भी किया। हादसे के बाद जागे जवाबदारों को कई प्वाइंट पर खामियां मिली हे इसका साफ मतलब हे कि नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लफ़रवाही उजागर हुई हे।
रतलाम ओर जावरा में फूंका पुतला
कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम छह बजे शहीद चौक पर पहुंचे। वहां उन्होंने पहले प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनसे इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री विजयवर्गीय का पुतला लेकर पहुंचे तथा उसमें आग लगा कर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद विजयवर्गीय के एक बड़े पोस्टर को भी जलाया गया तथा मोमबत्ती जलाकर इंदौर में दूषित पानी से मृत हुए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं जावरा में भी यूथ कांग्रेस ने मंत्री जी के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें